अग्रवाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी द्वारा “फार्मासिस्ट डे जागरूकता रैली

जयपुर, सांगानेरी गेट स्थित अग्रवाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में फार्मासिस्ट डे का आयोजन 25  सितम्बर 2023 को आरंभ किया | कार्यक्रम का आरंभ श्री अग्रवाल शिक्षा समिति के जनरल सेक्रेटरी श्री नरेश सिंघल, इंस्टिट्यूट सेक्रेटरी श्री योगेश बंसल, समिति के लेखाधिकारी श्री मनीष मित्तल एवं बीएड महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीव सिंघल ने हरी झण्डी दिखाकर “फार्मासिस्ट डे जागरूकता रैली” का आयोजन किया | इस दिन छात्र व छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की रंगोली,  पोस्टर मेकिंग, नृत्य, गाना, हास्य एवं व्यंग जैसे कई कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी | दिनांक 26 सितम्बर को विशेष बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया एवं विधार्थियों ने बड चढ़ कर इन सभी खेलों में हिस्सा लिया | इंस्टिट्यूट प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि फार्मासिस्ट किसी भी स्वास्थ्य संस्थान का जरूरी अंग होता है। कार्यक्रम के अंत में इंस्टिट्यूट प्राचार्य ने सभी गणमान्य पदाधिकारीयो एवं विधार्थियों को धन्यवाद दिया ।